Wednesday, May 10, 2006

nida fazli

कुछ भी ना बचा कहने को हर बात हो गयी
आओ कहीं शराब पीयें रात हो गयी

सूरज को चोंच में लिये मुर्गा खडा रहा
खिड्की के पर्दे खीच दिये रात हो गयी

रस्ते में वो मिला था मैं बच कर गुज़र गया
उसकी फटी कमीज़ मेरे साथ हो गयी

मुद्दत से थी तलाश मिलें , और मिल लिये
दो पल रुके, सलाम हुआ, बात हो गयी

नकशा उठा के कोइ नया शहर ढुंडिये
इस शहर मे तो सबसे मुलाकात हो गयी

1 comment:

MountCleverest said...

nice...
ye kisne likhi hai?is it urs??
even i indulge in writing a bit of shayari once in a while depending on the mood,
check the latest post on my blog if interested...

and lastly, ye upar wala comment delete karo aur spam se bachne ke liye word verification on karo!