sometimes soor also gets philosophical :)
ऊधो, कर्मन की गति न्यारी।।
सब नदियां जल भरि-भरि रहियां
सागर केहि बिध खारी।।
उज्ज्वल पंख दिये बगुला को,
कोयल केहि गुन कारी।
सुन्दर नयन मृगा को दीन्हे,
बन-बन फिरत उजारी ।।
मूरख मूरख राजे कीन्हे,
पंडित फिरत भिखारी।
सूर श्याम मिलने की आशा,
छिन-छिन बीतत भारी ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
what is the meaning of ऊधो
ऊधो means उद्धव । श्री कृष्ण के सखा उद्धव जो कलियुग में सूरदास हुए उन्ही का नाम सुरु में है ।
Post a Comment